मुख्यमंत्री नितीश ने दिये जाँच के आदेश…..

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहाँ है कि बीएसएससी की परीक्षा के परचा लीक की जांच की जा रही है। अभी कुछ कहना नहीं है इस पुरे मामले पे। क्योंकि कर्मचारी चयन आयोग ने अभी इस पुरे लीक मामले पे इससे इंकार किया । हालांकि डीजीपी और मुख्यसचिव को जिम्मा दिया है जांच का । मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बिहार कर्मचारी चयन आयोग पर्चा लीक मामले में टीम का गठन किया गया है जो इस पुरे मामले की जांच करेगी।