मुजफ्फरपुर में अपराधी बेलगाम, पुलिस को भी नही बक्शा…….

MUZAFFARPUR
मुजफ्फरपुर मे पुलिस भी अब सुरक्षित नहीं है। दिन दहाड़े अमर सिनेमा चौक के समीप मिठनपुरा थाना के हवलदार से पैसा छिनने की कोशिश की गई ।स्थानीय लोगो के सहयोग से मौके से मोटरसाइकिल पकड़ ली गई। वही लुटेरे मौके का फायदा उठाते हुये फरार होने में सफल रहे।
हवलदार मन्नू भगत ने बताया कि एम आई टी स्टेट बैंक के शाखा से 24000 रूपया निकालकर  अमर सिनेमा पहुचे तभी 2 मोटरसाइकिल पर 5 लुटेरों  ने उनसे   बैग छिनने की कोशिश किया लेकिन छिनने मे हुआ नाकाम । लोगों ने पकड़ने की कोशिश लेकिन एक पल्सर मोटरसाइकिल DL10 SR 0904 छोड़ कर सभी लुटेरे भागने मे कामयाब हुए ।  लुटेरों की उम्र लगभग 20-25 साल के करीब थी । घटनास्थल पर  नगर डी.एस.पी आशिष आंनद ने बताया कि यह पुलिस ट्रेनिंग का ही परिणाम है कि साहसी हवलदार ने न खुद अपने को बचाया बल्कि अपराधियों को भागने पर भी मजबूर कर दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap