पश्चिम बंगाल में हिन्दू असुरक्षित ?
एक तरफ नोटबंदी के मामले पर ममता बनर्जी पुरे भारत में आन्दोलन चलाने के लिए व्यग्र हैं दूसरी तरफ इनके ऑफिस से मात्र २० किलो मीटर की दूरी पर दंगे फसाद कर के जिहाद के नाम पर खुलें गुंडागर्दी हो रही है ,उनका वहां ध्यान ही नहीं है .६० से अधिक घरों को जला दिया गया और उनके दुकानों में आग लगा दी गई .
बताया जा रहा है कि मुहम्मद साहेब के जन्म दिन की रैली के अवसर पर जुटे लोगो ने उत्तेजक भाषण के बाद हिन्दुओं के दुकानों एवं घरों पर हमले शुरू कर दिए . टी एम् सी ने आरोप लगाया है कि इस घटना के पीछे बीजेपी का हाथ है .भाजपा ने इस बात का कड़ा विरोध किया है और बंगाल सरकार पर भेद भाव का आरोप लगाया है .तीन दिनों से धारा १४४ लगा हुआ है .
भाजपा ने केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है .उनका कहना है कि यहाँ सरकारी तंत्र फेल है .