मैट्रिक-इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम जारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वर्ष 2016 के मैट्रिक और इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा का परिणाम गुरुवार को देर शाम जारी कर दिया गया. मैट्रिक में 28 प्रतिशत और इंटर कंपार्टमेंटल में 39 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. परीक्षार्थियों के उत्तर पुस्तिकाओं का ऑनलाइन मूल्यांकन किया गया था. परीक्षा में कुल दो लाख 78 हजार कॉपियों की जांच की गयी है.
इस बार खास बात यह है कि पहली बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा सॉफ्टवेयर आधारित सिस्टम से कंपार्टमेंटल परीक्षा ली गयी है. इसकी सफलता के बाद ही ऑनलाइन सिस्टम से 2017 में भी परीक्षा ली जायेगी.
परीक्षा के लिए रजिस्टेशन से लेकर फार्म भरने व कॉपियों की मूल्यांकन कार्य भी ऑनलाइन किया जा रहा है. रजिस्ट्रेशन के समय ही सभी विद्यार्थियों का डाटा सर्वर पर अपलोड कर दिया गया है. रोल नंबर के साथ रिजल्ट भी सॉफ्टवेयर पर अपलोड किया गया है. स्टूडेंट्स interresult.bsebbihar.com पर क्लिक कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.