मोटा होना बुरी बात नही, ये आपके फिगर को बना सकता है फिट !
आमतौर पर लडकियां अपने वेट और बॉडी फैट को लेकर काफी चिंतित रहती है|वजन बढने पर यूज़ घटाने के लिए वो डायटिंग से लेकर वर्कआउट तक शुरू कर देती है ताकि उन्हें अच्छा फिगर मिल सके|ब्रेस्ट और हिप्स को अच्छा दिखने के लिए वो सर्जरी या सिलिकॉन इम्प्लांट का भी सहारा लेती है |भारतीय कॉस्मेटिक सर्जनों के मुताबिक अब उनके काम में से 20 प्रतिशत कार्य फैट ग्राफ्टिंग का ही हो रहा है |अमेरिका में ब्रेस्ट के लिए इस प्रक्रिया का उपयोग 41 प्रतिशत बढ़ गया है उसी प्रकार चेहरे के लिए फैट ग्राफ्टिंग भी हो रही है |
बिना किसी सर्जरी या वर्कआउट के भी आप महज एक दिन में अपने ही शरीर के मोटापे से फिट फिगर पा सकती है |ऐसा फैट ग्राफ्टिंग तकनीक से किया जा सकता है जिसे आज कल लोग तेज़ी से करवा रहे है |इस प्रक्रिया में शरीर के कमर ,जांघ और बाँहों से वसा निकला जाता है और फिर शरीर में वहाँ इंजेक्ट किया जाता है जिसे आप बढ़ा हुआ दिखाना चाहती है ,ये पूरी प्रक्रिया एक दिन में पूरी की जाती है |दिल्ली के कुछ अस्पतालों में इसकी सुविधा उपलब्ध है |