मोर्गन का प्रलाप …

Eoin-Morgan2

भारत के विरुद्ध दूसरा टी -२० मैच गंवाने के बाद से मेहमान इंग्लैण्ड टीम के कप्तान इयान मोर्गन ने न सिर्फ हार के लिए खराब अम्पायरिंग पर सारा दोष मढ़ दिया है  बल्कि उसी का रोना रोये जा रहे हैं | मैच के आखिरी ओवर में अंग्रेज बल्लेबाज़ जो रूट को अम्पायर शमशुद्दीन ने एल बी डब्लू  करार दिया था और उन्हें पवेलियन लौट जाना पड़ा था | भारत के गेंदबाज थे युवा जसप्रीत बुमराह | इसके बाद इसी ओवर में इंग्लैंड ने और भी विकेट गँवा दिए और और अंततः भारत ने यह मैच पांच रन से जीत कर सीरीज में १ -१ की बराबरी ले ली थी |

उस हार के बाद से मोर्गन ऐसे आहत हैं जैसे इंग्लैण्ड टीम की यह पहली पराजय हो | या फिर ये की अम्पायर से क्रिकेट के इतिहास में पहली बार कोई चूक हुई हो | ऐसा होना क्रिकेट के खेल में अनहोनी नहीं है | मानवीय चूक हो सकती है | और फिर इंग्लैण्ड टीम को भी अनगिनत मौकों पर अम्पायर की ऐसी चूक ( अगर ये चूक थी ) का लाभ मिल चुका है | दुनिया भर के क्रिकेटर इसे मानवीय चूक का ऐसा हिस्सा मानते हैं जिसका फायदा या नुक्सान हर टीम को उठाना पड़ता है | हाँ अगर कोई अम्पायर जान बूझ कर ऐसा करे तो बह निंदनीय भी है और  जांच का विषय भी | बल्लेबाज़ जो रूओत ने भी ऐसी चूक को खेल का हिस्सा मानते हुए कहा है कि उन्हें अम्पायर शमशुद्दीन से कोई शिकायत नहीं है और न ही आगे के  मैचों में उनके अम्पायर बने रहने पर कोई आपत्ति | मोर्गन अवश्य ही यह कह रहे हैं की वो इस मसले को आई सी सी के पास रखेंगे | उनका मानना है कि , डी आर एस सिस्टम टी -२० में भी होना चाहिए | मोर्गन , आप खेल को खेल की भावना से लें | अम्पायरिंग की चूक का जैसे मज़ा लेते हैं वैसे ही इस बार भी समझदारी से काम लीजिये |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap