मोहे रंग दे

होली के अवसर पर में पटना में फैशन सिटी की ओर से मंगलवार को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल में मोहे रंग दे का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई कलाकारों के साथ फैशन इंडस्ट्री की नामचीन हस्तियां भी शामिल होंगी. इस संबंध में सोमवार को पटना में फैशन सिटी की ओर से एक संवाददाता सम्मलेन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर फैशन सिटी की निदेशक खुशबू शर्मा ने बताया कि होली के खास त्योहार पर 7 मार्च को श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल में पटनावासियों के मनोरंजन के लिए ‘मोहे रंग दे’ सह फैशन शो कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. खुशबू शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य होली के मौके पर लोगों को करीब लाना और उन्हें अबीर-गुलाल की छठा में सराबोर करने के लिए किया गया है. उन्होंने बताया कि फैशन शो के जरिए हम बिहार की प्रतिभाएं जो अन्य प्रान्तों में बतौर मॉडल अपने जलवे बिखेर रही हैं, उनमे से कई नामी, गिरामी हस्तियों को शामिल करने जा रहे है. कार्यक्रम में वे मॉडल्स अपने प्रतिभा का जलवा बिखेरकर लोगों को आकर्षित करेंगी.

खुशबू ने बताया की इस कार्यक्रम में भोजपुरी के मशहूर गायक सुनील छैला बिहारी, इंदु सोनाली व अजित आनंद अपनी गायकी का जलवा बिखेरेंगे तो वहीं बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री खुशबू पुरोहित अपने ठुमकों से पटनावासियों का भरपूर मनोरंजन करेंगी. बताते चलें, फैशन सिटी फैशन शो, फैशन मैगजीन, शॉट मूवी, सिरियल्स एवं फिल्मों के निर्माण के लिए मशहूर है. जल्द ही इस संस्था द्वारा बिहार के कलाकारों व प्रतिभाओं को ससक्त मंच प्रदान किया जाएगा. साथ हीं बिहार में पहली बार एक बड़े स्तर पर फैशनवीक का आयोजन होने जा रहा है जिसे फैशनसिटी के बैनर तले आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, प्रसिद्ध मॉडल पूजा श्री, एपेक्स ग्रुप की वाईस प्रेसिडेंट स्वेता आनंद, शायनी बतौर अतिथि उपस्थित थे.