यू पी चुनाव के बाद राम मन्दिर का निर्माण शुरू
अन्दर से छन छन के के आ रही खबड़ो से लगता है कि अगर यू पी में बीजेपी की सरकार बन जाती है तो एक साल के अंदर राम मंदिर का निर्माण शुरू हो जाएगा . कल योगी आदित्य नाथ ने भी एक न्यूज़ चैनल से इंटरव्यू के दौरान कुछ इसी तरह की बातें की . उन्होंने कहा कि राम मंदिर के निर्माण के लिए राज्य में अनुकूल सरकार का होना जरुरी है क्योंकि यह केवल केंद्र के चाहने भर से होने वाला नहीं है .निर्माण में राज्य सरकार की भी अहम् भूमिका होगी क्योंकि विधि वयवस्था की देख रेख राज्य सरकार के जिम्मे ही होती है . कुछ संवैधानिक बाध्यताएं भी होती हैं जिसके कारण वहाँ बीजेपी सरकार जरुरी हो जाता है . कोई भी अन्य दल राम मंदिर के लिए कटिबद्ध नहीं हैं .
विदित हो कि जब राजीव शासन काल में मंदिर का द्वार खुला था तब भी राज्य सरकार की अनुमति मांगी गई थी .जब राज्य सरकार ने कहा था कि विधि वयवस्था संभाल लिया जायेगा और अपनी सहमती दी तब मंदीर के ताले खुले थे .
ज्ञातव्य हो की अभी राम लला एक टेंट में निवास करते हैं …जो आम भारतीय जनमानस को व्यथित कराती रही है .