‘रईस’ और ‘काबिल’ का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Box Office: जारी है 'रईस' और 'काबिल' की धमाकेदार कमाई का सिलसिला

नई दिल्ली: बॉक्स ऑफिस पर शाहरूख खान की फिल्म ‘रईस’ धमाकेदार कमाई कर रही है. फिल्म ने चार दिनों में 75 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं इसके साथ रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म ‘काबिल’ भी अच्छी कमाई कर रही है.

‘रईस’ ने चार दिनों में कमाए 75.44 करोड़

शाहरूख और माहिरा स्टारर ‘रईस’ ने पहले दिन 20.42 करोड़, दूसरे दिन 26.30 करोड़, तीसरे दिन 13.11 करोड़ और चौथे दिन 15.61 करोड़ की कमाई की है. इस तरह से फिल्म ने चार दिन में 75.44 करोड़ की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म की कमाई की जानकारी दी है.

इस फिल्म में शाहरूख खान के साथ माहिरा खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं. शाहरुख के लिए ये फिल्म अहम हैं क्योंकि शाहरुख खान की पिछली फिल्म ‘दिलवाले’ और ‘फैन’ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

raees1

फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है कि ये शाहरुख खान की पहली पूरी एक्शन फिल्म है. शाहरुख खान के अभिनय की तारीफ करनी पड़ेगी. गैंगस्टर की भूमिका को उन्होंने इतनी बखूबी से निभाया है. अभिनय के मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी इस फिल्म में बराबर खड़े दिखते हैं.

‘काबिल’ ने चार में दिन में कमाए 52.41 करोड़

ऋतिक रोशन और  यामी गौतम स्टारर ‘काबिल’ ने चार दिनों में 52.41 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म ने पहले दिन 10.43 करोड़, दूसरे दिन 18.67 करोड़, तीसरे दिन 9.77 करोड़ और चौथे दिन 13.34 करोड़ की कमाई की है.

ऐसा माना जा रहा है कि रविवार को ये फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है. ऋतिक के लिए ये फिल्म इसलिए अहम हैं क्योंकि उनकी पिछली बिग बजट फिल्म ‘मोहेनजोदारो’ नहीं चल पाई थी. और इस बार भी टक्कर सीधे शाहरुख खान से है.

kaabil_640x480_41483004232

संजय गुप्ता का निर्देशन काफी अच्छा है. वो अपनी फिल्मों में सस्पेंस के लिए जाने जाते हैं, इस फिल्म में भी ऐसा ही है. फिल्म में रोनित रॉय विलेन की किरदार में हैं जिसे उन्होंने बखूबी निभाया है.

यहां देखें रईस का ट्रेलर-

यहां देखें काबिल का ट्रेलर-

source-abp news ,tarana darsh etc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap