राजद का नीतिश पर हमला

बिहार में आरजेडी के एक विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मनेर विधानसभा से आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। आरजेडी विधायक भाई वीरेन्द्र ने कहा क़ि नोट बंदी पर नीतीश कुमार के दोहरे रवैये से लग रहा है क़ि कहीं कुछ खिचड़ी पक रही है।
PM और नीतीश कुमार जिस तरह एक दूसरे की तारीफ कर रहे हैं उससे खेल साफ़ दिख रहा है। आने वाले दिनों में कुछ और भी सुनने को मिल सकता है। कुछ लोग ऐसे होते हैं जो दोनों तरफ होते हैं, जिधर फायदा मिले उधर भाग जाएँ। जो स्पष्ट नहीं कहता है जनता उसे माफ़ नहीं करती।
भाई वीरेन्द्र ने नीतीश कुमार पर ये आरोप भी लगाया क़ि उन्होंने अधिकारियों को लूटने की छूट दे रखी है। अधिकारियों को मंच पर बिठाया जा रहा है। जनता की गाढ़ी कमाई से अपना चेहरा चमकाया जा रहा है। विधायकों की बात अधिकारी सुन नहीं रहे हैं।
महागठबंधन में हम बड़े भाई हैं। हम चाहते हैं क़ि सर झुकाकर किसी तरह सरकार चले ताकि बीजेपी को कोई मौक़ा न मिले। हम सहन कर रहे हैं। कुर्बानी दे रहे हैं।प्रकाश पर्व और निश्चय यात्रा निकाल कर नीतीश के वल अपना चेहरा चमका रहे है…ना ही उन्हें लालू यादव की फ्रिक है और ना ही कांग्रेस की।
हमलोगों ने शराबबंदी कराया। आज थाना वाला पैसा लेकर होम डिलीवरी कर रहा है। थाना वाला शराब माफिया से मिला हुआ है। पैसे लेकर ज्यादा उगाही करने वाले की पोस्टिंग हो रही है।
राजद के इस आरोप के बाद जदयू की नाराजगी बढ़ गई है,अब जदयू राजद से मांग कर रही है कि विधायक के बयान पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करे।