रायबरेली हादसा : एनटीपीसी उंचाहार के सहायक महाप्रबंधक की अस्पताल में मौत
लखनऊ :- राष्ट्रिय तापीय विधुत निगम (एनटीपीसी) के रायबरेली संयंत्र में हुई दुर्घटना में कंपनी के एक सहायक प्रबंधन की मौत हो गई है |प्राविधिक शिक्षा एवं क्षमता विकास विभाग की सचिव भुवनेश कुमार ने एनटीपीसी उंचाहार बिजली संयंत्र के सहायक महाप्रबंधन संजीव कुमार शर्मा के निधन की पुष्टि करते हुए बताया की उन्होनें बताया की लखनऊ के निजी अस्पताल में शाम को अंतिम सांस ली |
बुधवार की शाम एनटीपीसी के संयंत्र में बॉयलर फटने की घटना में संजीव कुमार शर्मा गंभीर रूप से झुलस गए थे |डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बाबजूद उन्हें बचाया नही जा सका |इस घटना में 29 लोगो के मरने की पुष्टि हुई है |उनके परिजनों को 2-2 लाख मुआबजे के रूप में दीए जाएगे |