रेलवे में निकली १८००० रिक्तियां
रेलवे में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुश खबर है। रेलवे में बंपर वेकेंसियां निकली हैं। नौ पदों पर होने वाली भर्तियों में देशभर के साढ़े 18 हजार युवाओं को नौकरी का मौका मिलेगा। इनमें 7591 पद गुड्स गार्ड और६००० सहायक स्टेशन मास्टर के लिए निर्धारित की गई है .२५ जनवरी तक ऑनलाइन फार्म भरे जायेंगे .परीक्षा मार्च से मई तक ली जायेगी .रेलवे में स्नातक परीक्षा पहली बार ऑनलाइन की जा रही है .
इन पदों के लिए निकली वेकेंसियां : वाणिज्यिक प्रशिक्षु (सीए) 703, यातायात प्रशिक्षु (टीए) 1645,
पूछताक्ष सह आरक्षण लिपिक 127, गुड्स गार्ड 7591, कनिष्ठ लेखा सहायक सह टंकन 1205,वरिष्ठ लिपिक सह टंकन 869, सहायक स्टेशन मास्टर 5942, यातायात सहायक 166, वरिष्ठ समयपाल 4 पदों पर वेकेंसियां निकली हैं।
इन भर्ती बोर्ड में होंगी नियुक्तियां : अहमदाबाद, अजमेर, इलाहाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर,बिलासपुर,चंडीगढ़, चेन्नई, गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू-श्रीनगर, कोलकाता, मालदा, मुंबई, मुजफ्फरपुर, पटना, रांची, सिकंदराबाद, सिलीगुड़ी, त्रिवेंद्रम भर्ती बोर्ड में ये नियुक्तियां होंगी।