लालकेश्वर परमेश्वर अब रामेश्वर। हे ईश्वर

बीएसएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में एसएसपी मनु महाराज ने प्रेस कांफ्रेंस कर कई महत्वपूर्ण राज खोले हैं. मामले में पुलिस ने एक कोचिंग संचालक रामेश्वर को अरेस्ट किया है जिसकी इस सारे लीक कांड में अहम् भूमिका मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि रामेश्वर ही अपने कोचिंग के माध्यम से बच्चों को एग्जाम में सेटिंग करने के लिए बरगलाता था.एसएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रामेश्वर पटना के बेउर इलाके में रैंडम क्लासेज नाम का कोचिंग चलाता है. वह खुद एक बार मैट्रिक फेल और दो बार इंटर फेल विद्यार्थी रहा है. आरोप है कि पूरे मामले में रामेश्वर मुख्य भूमिका निभाता था. वह अपने रैंडम क्लासेस के माध्यम से छात्रों को टारगेट करता और उसके बाद रामाशीष सिंह और अन्य लोग मिलकर परीक्षा में सेटिंग करते. इस सेटिंग के लिए एक-एक छात्र से 5 से 6 लाख रूपये तक लिए जाते थे.
एसएसपी के अनुसार बीती 5 फरवरी को ही मामले में एक अन्य आरोपी रामसुमेर ने AVN स्कूल गेट पर अटल नाम के एक अन्य शख्स से 50 हजार रूपये लिए थे. बता दें कि अटल नाम का शख्स उक्त स्कूल का मैनेजर है. AVN स्कूल खुद भी एक परीक्षा केंद्र था जहां से छात्रों को क्वेश्चन पेपर का फोटो खींचकर भेजा जाता था.
मामले की जांच के लिए बनी SIT ने उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें AVN स्कूल के डायरेक्टर रामाशीष सिंह, रामेश्वर, अटल, रामसुमेर और दो अन्य लोग भी हैं. SIT को इनलोगों के पास से लगभग 200 कैंडिडेट्स के नाम और मोबाइल नंबर भी मिला है.