लालबाबू के समर्थकों ने बीजेपी नेतृत्व को नई पार्टी बनाने की धमकी दी|
एक विधान पार्षद की छेड़खानी के आरोप में पार्टी से बाहर निकाले जा चुके लालबाबू ने अपने निष्कासन को वैश्य स्वाभिमान से जोड़ने का प्रयास शुरू कर दिया है .आज उनके समर्थन में सुनील कुमार पिंटू सामने आये और नित्यानंद राय पर संगीन आरोप लगाए . सोशल मीडिया में एक अभियान चलाया जा रहा है कि अगर लालबाबू का निष्कासन वापस नहीं हुआ तो वैश्य वोट बीजेपी से बिदक जाएगा …गोया सारे वैश्य उनकी जमींदारी में बसे हों .
लाल बाबू ने जो घृणित कृत्य किया है वह अक्षम्य है .उनके कृत्य को लेकर पूरी पार्टी में घोर आक्रोश है . यह बिहार विधान सभा के इतिहास में अपने तरह की पहली घटना है . उनके बारे में अनेक दबी ढकी बातें भी अब सामने आने लगी हैं जो उनके पद की हनक में दबी हुई थी . वैसे बीजेपी के अंदर की अन्दरुनी स्थिति बहुत अच्छी नहीं कही जा सकती है . सुधीर शर्मा ने नित्यानन्द राय पर पिछले दिनों बड़े ही संगीन आरोप लगाये थे . फौरी तौर पर पार्टी के संगठन में गंभीरता भी नहीं देखी जा रही है .
उधर राष्ट्रिय राजपूत महासभा नें लालबाबू के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की मांग करते हुए कहा कि हम किसी भी नारी के स्वाभिमान पर हमला बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं . उनके खिलाफ कड़ा से कड़ा कदम उठाया जाए नहीं तो हम उग्र आन्दोलन छेड़ देंगे .