लालू और उनके बच्चों के संस्कार ख़राब : सुशील मोदी

लालू का डी एन ए खराब…सिर्फ़ गाली गलौज की भाषा आता है लालू को…उत्तर प्रदेश के चुनाव का असर बिहार में,भाषा की मर्यादा यहाँ भी टूटने लगी और उत्तर प्रदेश के चुनाव की गर्मी यहाँ भी महसूस की जाने लगी।कोई डीएनए में गड़बड़ी की बात कर रहा तो कोई दूसरे धर्म की बात कर रहा है।
उत्तर प्रदेश के चुनाव परिणाम का असर आने वाले वक़्त में देश के राजनीति पर पड़ेगा।इस बात का अंदेशा बिहार के राजनेताओं को खूब है और ख़ास कर लालू यादव इसे भांप चुके हैं,लगातार वहां प्रचार कर रहे हैं।और प्रधानमंत्री को जवाब देने में उन्होंने भाषाई मर्यादा का भी ख्याल नही रखा।प्रधानमंत्री की तुलना हिजड़ा से कर दी…अब बिहार बीजेपी में मानो तूफान आ गया…सुशील कुमार मोदी ने लालू के डी एन ए को ही खराब कर दिया…साथ ही मोदी ने कहा कि लालू के डीएनए में गाली गलौज है,उनके बच्चे भी उसी रास्ते जा रहे हैं।उनके संस्कार ठीक नही।
लालू यादव ने बड़े मोदी के बाद छोटे मोदी को भी आड़े हाथों लिया उनके निजी जिंदगी पर कटाक्ष करते हुए,उनके धर्म और जाति की मान्यताओं पर उठाये सवाल।लालू ने कहा कि सुशील कुमार मोदी बताये कौन से प्रजाति से आता है और कौन धर्म में शादी किया और कौन से धर्म को मानता है।
तो चुनाव कहीं और इसका असर कहीं फिलहाल उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार में लालू यादव फिर जा रहे हैं और उसके पहले उन्होंने इशारा दे दिया की एक बार फिर चलेंगे बाणों के तीर।
Attachments area