लालू का मोदी प्रेम
मौका कोई भी हो लालू जी को नरेन्द्र मोदी जी की याद बेचैन कर देती है | पूर्व प्रधानमन्त्री अटलबिहारी वाजपेयी को जन्मदिन की बधाई देने के बहाने लालू जी ने मोदी जी को जमकर याद किया | अटल जी की खूबियाँ और राजधर्म के बहाने उनहोने चुन चुन कर मोदी जी की “खामियां” गिनाने पर ज्यादा ध्यान दिया | इसे कहते है दिली लगाव | सोते – जागते , उठते –बैठते लालू जी मोदी जी की यादों में ऐसे खो जाते है की उन्हें यह भी याद नही रहता है की उन्हें यह भी याद नही रह जाता की मौका कौन सा है और किस बात पर उन्हें ज्यादा तवज्जो देनी है |
लालू जी बहुत मौके मिलेंगे मोदी जी को घेरने के , थोडा तो पानी पी लीजिये | रोज-रोज एक ही बात करेंगे तो आपकी बात का वजन कम हो जायेगा |