लालू के ट्वीट पे बवाल
जिस तरह आज सुबह इनकम टैक्स ने लालू यादव के 22 ठिकानों पे छापेमारी की है उससे न केवल बिहार की बल्कि देश की राजनीति में भी खलबली मची हुई है। लगभग 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति के मामले को लेकर इनकम टैक्स की ये लालू यादव के ऊपर बड़ी करवाई है। जहां इसको लेकर बिहार की राजनीति पूरी तरह गर्म हो चुकी है उसी के बीच लालू यादव के इस ट्वीट ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। लालू यादव ने कहा कि बीजेपी को नए अलायन्स पार्टनर मुबारक हो। और लालू यादव किसी से डरने वाला नही है और अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे। इस ट्वीट को लेकर कई मतलब निकाले जा रहे है।