लालू ने नीतिश को तिलक लगाया

इस मौके पे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लालू आवास पहुंचे और चूड़ा दही खाया।
इस मौके पे खुद लालू यादव ने नीतीश का स्वागत किया और दही का तिलक लगाया। नीतीश कुमार ने दही चूड़ा खाया और सबको मकर संक्रांति की बधाई दी।
हालांकि लालु के यहाँ कोई भी बीजेपी नेता नही पहुंचे।
क्योंकि लालू के आमंत्रण के तरीके पर सवाल उठाते हुए बीजेपी के नेता चूड़ा-दही के भोज में नहीं शामिल हुए। लालू के दही चूड़ा भोज में नहीं जाने पर भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा-‘लालू प्रसाद् की तरफ से सम्मानजनक ढंग से बुलावन्हि आया इसलिए वो नही गए। वहीं इसका खंडन करते हुए लालू ने कहा कि जैसे सबको बुलाया गया था वैसे ही बीजेपी नेताओं को भी बुलाया गया।