वित्तिय वर्ष १ जनवरी से शुरू करें प्रधानमंत्री :सूमो

बिहार बीजेपी नेता और पूर्व डिप्टी सी एम सुशील कुमार मोदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वित्तिय वर्ष में बदलाव करने की मांग की है…सूमो ने कहा है कि वित्तिय वर्ष की शुरुआत 1 अप्रैल की जगह 1 जनवरी से शुरू करना चाहिए…इसके अलावा सूमो ने बिहार सरकार की विशेष राज्य के दर्जे की मांग को भी खारिज कर दिया।
सुशील मोदी ने वित्तीय वर्ष में बदलाव की बताई ज़रूरत। अप्रैल की बजाय जनवरी से शुरू हो वित्तीय वर्ष। बदलाव से होंगे कई फ़ायदे।
सूमो ने बिहार सरकार की विशेष राज्य के दर्जे की मांग को भी खारिज करते हुए कहा कि केंद्र सरकार बिहार को स्पेशल पैकेज़ से ज्यादा दे रही।