कल संध्या नितीश जी ने नोट्बन्दी पर आलोचनात्मक रवैया अपनाते हुए सभी विपक्षी पार्टियों से एकजुट हो केंद्र सरकार को सबक सिखाने को कहा, नितीश जी ने कहा की बीजेपी ने यह कदम बिना पूरी तैयारी के उठाया| विभिन्न राज्यों में हो रहे चुनावो के मध्यनजर नितीश जी ने भी अपना पाला बदल लिया है|