बिहार के व्यापारियों को आयकर विभाग की नोटिश

incometaxbuilding-1457452997
पटना में इनकम टैक्स ने भारी संख्या में बिज़नेस मैन को भेजा नोटिस  नोटबंदी की मार के बाद अब व्यापारियों पर इनकम टैक्स की मार भी पड़ने वाली है. जी हां, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने वैसे व्यापारियों की लिस्ट बनायी है, जिन्होंने 9 नवंबर से 31 दिसंबर 2016 तक के बीच अकाउंट में पैसे जमा कराये हैं. मिली जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस दौरान बैंक में पैसा जमा करने वाले व्यापारियों को ईमेल और एसएमएस के माध्यम से नोटिस भेजकर उन्हें जवाब देने को कहा है.
इन्हें मिला नोटिस
पटना के कई व्यापारियों को भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से नोटिस भेजा गया है. इस बारे में शहर के कुछ बिजनेस मैन ने बताया कि हमें नोटिस जारी कर 9 नवंबर से 31 दिसंबर तक जमा किये गए पैसों का हिसाब मांगा गया है. हालांकि इसमें कुछ वैसे लोगों को भी नोटिस भेज दिया गया है, जिन्होंने 7 नवंबर को पैसे जमा कराये थे.
क्लीन मनी ऑपरेशन के तहत की गयी कार्रवाई
बताते चलें, इस संबंध में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों का कहना है कि क्लीन मनी ऑपरेशन के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे वैसे लोगों को नोटिस भेजा जा रहा है, जिन्होंने कई सालों से टैक्स जमा नहीं किया और नोटबंदी के बाद बैंकों में अचानक भारी मात्रा में पैसे जमा कराये हैं.
कहाँ से आया पैसा जवाब दें
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से जो नोटिस भेजा गया उसमे लोगों को एक लिंक भी दिया गया जिस पर क्लिक करने के बाद उन्हें उनके अकाउंट में जमा किये गए पैसों की डिटेल्स दिखेगी, जिसके तहत उन्हें 10 दिनों के अंदर जवाब देना होगा. इस बारे में जानकारी देते हुए बिहार चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश खेतान ने बताया कि कल रात से लोगों को नोटिस आना शुरू हुआ है. मेरी जानकारी में पटना के जिन व्यपारियों ने 9 नवम्बर के बाद 10 लाख से ज्यादा की राशि जमा करायी है उन्हें नोटिस भेजी गयी है. इस नोटिस के का जवाब भी ऑनलाइन ही देना है. इसमें कितने पैसे कहाँ से आए, सबकी डिटेल्स के लिए अलग-अलग केटेगरी दी गयी है.
आप नीचे मेसेज का नमूना देख सकते हैं
Message sample
Dear AAZPHXXXXP Submit response for cash deposits during 9Nov-30Dec16 post login at https://incometaxindiaefiling.gov.in in COMPLIANCE->CASH TRANSACTIONS 2016

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap