शत्रुधन ने पी एम पर साधा निशाना

आगामी आठ मार्च को होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के अंतिम दौर के लिए सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया। उनका रोड शो आज भी है। भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा (शॉटगन) ने चुटकी लेते हुए कहा है कि पीएम को इतना एक्सपोज नहीं करना चाहिए।
भाजपा नेता और बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री को इतना एक्सपोज नहीं करना चाहिए। ओवर एक्सपोजर ठीक नहीं है।राजनीतिक के अलावा सुरक्षा कारणों से भी चिंता होती है।
शॉटगन ने आगे कहा कि पी एम हर गली हर मुहल्ला घूमे ये अच्छा नही लगता है…ये कैसा डिसोरेशन है,इतने सारे बीजेपी में स्टार कैंपेनर है…फिर क्यों पी एम हर विधानसभा घूम रहे है।
शॉटगन यू पी चुनाव से दूर है…ये नाराजगी भी साफ दिख रही है…नाराज शॉटगन ने कहा कि मुझे क्या,मुरली मनोहर जोशी,आडवाणी जी को भी प्रचार से दूर रखा गया…ये गलत है…मुझसे बड़ा स्टार प्रचारक कोई नही है…
शॉटगन से जब पूछा गया कि अगर भाजपा यू पी में हार होगी तो क्या नेतृत्व बदलने की जरूरत है…इस सवाल पर शॉटगन ने अपने अंदाज में कहा कि ये भविष्य की बात है लेकिन अगर हार होती है तो सवाल तो जरूर खड़े होगें