शर्मिला टैगोर को मिला ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट’ अवार्ड
एक जमाने में दर्शकों के बीच ‘सपनों की रानी’ के रूप में जानी जाने वाली मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर को ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से नवाजा गया है| उन्हें यह परुस्कार पीएचडीचैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से दिया गया है| राजधानी के सिरी फोर्ट सभागार में कल शर्मिला टैगोर को पुरस्कार केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह और दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी के हाथो दिया गया |
शर्मिला ने अपने फिल्म सफर की शुरुआत 1959 से की और कई बंगला तथा हिंदी हिंदी फिल्मो में काम किया | उन्हे दो बार राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया| साथ ही भारत सरकार ने उन्हें प्द्ध्भूषण सम्मान से भी अलंकृत किया है |