सऊदी अरब : आतंकियों को सुधारने की 5 स्टार फैसिलिटी,स्विमिंग पूल से लेकर हर लक्ज़री है मजूद
जिहाद के नाम पर आतंक फ़ैलाने वाले ज्यादातर आतंकियों का अंत मौत के साथ होता है|यदि वे पकड़े जाए तो बाकि की जिंदगी सलाखों के पीछे ही बीतती है, या फिर उन्हें फांसी की सजा सुना दी जाती है |लेकिन सऊदी अरब में देश में पनपने वाले हिंसक जिहादियों से निपटने का अलग ही रास्ता निकाला है|उन्होंने अल कायदा और तालिबान जैसे खतरनाक आतंकी संगठनों से जुड़े आतंकवादियों की सोच बदलने और उन्हें शी रास्ता पर लाने के लिए 5 स्टार होटल जैसी सुविधाओं वाला रिहैब बनाया है | इस सेंटर में आलिशान कमरे ,किंग साइज़ बेड ,पुल ,जिम आदि जैसी सभी लग्जरी है|
सेन्टर के अधिकारियों का मनना है की विचारधारा को दूसरी विचारधारा ही बदल सकती है और यहाँ पर इसी पर काम किया जाता है |इस सेन्टर में 3,300 लोगो का इलाज किया जा चूका है |जिसमें से 86% लोग सही रस्ते पे आ चुके है |हालांकि सेन्टर के दावे पर कई सवाल भी उठा चुके है|उनका मनना है की जिन लोगों के हाथ दूसरों के खून से रंगें हो उन्हें इस तरह की सुविधा देना सही नही है |