समझ में नहीं आता ये हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट इमाम बुखारी पर कोई आदेश क्यों नहीं देता : साक्षी महाराज
उत्तर प्रदेश के उन्नाओ से लोकसभा सांसद साक्षी महाराज ने स्वयम्भू पैगम्बर गुरमीत राम रहीम पर आये फैसले के बाद एक नयी और उचित मांग कर दी है
साक्षी महाराज ने दिल्ली के जामा मस्जिद के इमाम बुखारी का मुद्दा उठा दिया
बता दें की इमाम बुखारी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद का इमाम है, और इस शख्स के ऊपर कई गैर जमानती वारंट, केस दर्ज है
दिल्ली स्थित जामा मस्जिद का इमाम बुखारी
बिजली चोरी से लेकर दंगा भड़काने, नफरत फैलाने समेत कई केस है
पर आजतक इसकी गिरफ़्तारी तक नहीं की गयी ko 8
साक्षी महाराज ने कहा की राम रहीम पर तो कार्यवाही हो गयी, पर ये हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दिल्ली के जामा मस्जिद के इमाम बुखारी के खिलाफ कोई फैसला, कोई आदेश क्यों नहीं सुनाता
क्या ये इमाम कोर्ट का रिश्तेदार लगता है
साक्षी महाराज इस से पहले भी कई बार इमाम बुखारी पर कार्यवाही की मांग कर चुके है