सिर्फ जीभ का जायका ही नहीं, त्वचा को भी खुबसूरत बनाती है चॉकलेट
चॉकलेट खाना न केवल आपके शरीर के लिए अच्छा होता है,बल्कि इसे त्वचा, चेहरे या शरीर पर लगाने से रंग-रूप भी निखरता है और त्वचा मुलायम हो जाती है|
* चॉकलेट एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं,जो बढ़ती उम्र के लक्षणों को दूर कर त्वचा को जवां और खुबसूरत बनता हैं| त्वचा में कसाव लता है |
* यह एंटी-इन्फ्लैमेटरी होता है, जिससे यह रुखी और संवेदनशील त्वचा के लिए बिलकुल उपयुक्त होता है|
* डार्क चॉकलेटय्व्चा में निखार लाने के साथ ही यूज़ मुलायम बनाता है और त्वचा में नमी बरकरार रखता है|
* चॉकलेट फ्लैवेनोल और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो त्वचा को हानिकारक पराबैंगनी किरणों से सुरक्षित रखता है, झुर्रियों को दूर करता है और
त्वचा में नमी लाता है|
* चॉकलेट में पाया जाने वाला फ्लैवेनोल रक्त चाप को नियंत्रित कर त्वचा को कोमल बनता है|