सीमापार से देश में आ रहे ड्रग्स, यूपी पुलिस ने चार तस्करों को किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर:- मुजफ्फरनगर पुलिस ने रविवार को चार लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही नेपाल से मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त एक गिरोह का पर्दाफाश करने का दावा किया है |एसएचओ कुशलपाल सिंह ने बताया की शनिवार को शहर के न्यू मंडी थाना इलाके में एक घर पर छापेमारी की कार्रवाई की गई थी| वहाँ से चार लोगो को गिरफ्तार किया गया था | आरोपियों के पास से 75 किलोग्राम गांजा और चरस बरामद किया गया है |
पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा हुआ की मादक पदार्थ की नेपाल से तस्करी की गई और इसे पश्चिम उत्तर के विभिन्न हिस्सों में भेजा गया है |पुलिस ने बताया की इस सिलसिले में नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सबस्टांसेज कानून के तहत एक मामला दर्ज किया गया है |जिसमें अवैध मादक पदार्थ के सबसे बड़े उत्पादक और उनकी सर्वाधिक अवैध तस्करी में शामिल देशों की सूची भी थी |इस लिस्ट में भारत और उसके पड़ोसी देशों पाकिस्तान,अफगानिस्तान और म्यांमार का नाम भी शामिल था|