सुशासन बाबू क्या यही है सुशासन

अभी तो एक महीना भी नहीं हुआ था, घर में बैंड-बाजे बजे थे, गीत-संगीत का माहौल था. बहू के रूप में घर में लक्ष्मी आई थी. भाई की शादी की सारी जिम्मेदारियां अपने कंधे पर उठाया था उसने. पिता के व्यापार को आगे बढ़ा रहा था. बीबी, दो बच्चों और मां-बाप की जिम्मेदारी संभाल रखी थी. लेकिन, अब इस दुनिया में नहीं रहा. पैसों के लालच में अपराधियों ने उसकी गोली मार कर हत्या कर दी. हम बात कर रहे हैं, हाजीपुर में रविवार को अपराधियों की गोली का शिकार हुए पटना सिटी के व्यवसायी 32 वर्षीय अंकित रहतोगी की. जी हां हाजीपुर में थाना से महज डेढ़-दो सौ मीटर की दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े पटना के बड़े किराना व्यवसायी व उउनके स्टाफ की गोली मारकर हत्या कर दी.पटना सिटी के मारुफगंज में है किराने की दुकान
गोली से घायल व्यवसायी जब जान बचाने के लिए भागने लगा, तो अपराधियों ने दौड़ा कर फिर से लगातार गोली मारते रहे गोली मार दी. दोनों को गोली मारने के बाद अपराधी व्यवासायी की स्कूटी लेकर वहां से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान पटना के छोटी पटन देवी तिवारी लेन निवासी संजय रोहतगी के पुत्र अंकित रोहतगी तथा शंभुनाथ साह के पुत्र दीपू के रूप में हुई. पटना मारूफगंज में अंकित का किराना का कारोबार है.16 दिन पहले हुई थी भाई की शादी
पटना सिटी के चौक थाना अंतर्गत तिवारी लेन निवासी संजय रोहतगी का बड़े बेटे सपन रोहतगी की बीते 16 फरवरी को ही शादी हुई थी. वह बंगलुरु में रहता है. छोटा बेटा अंकित रहतोगी अपने पिता के साथ पटना के मारुफगंज में किराना दुकान संभालते थे. सपन ने पढ़ाई के कारण शादी देर से की. इसलिए अंकित की शादी पहले ही हो गयी थी. अंकित के दो बच्चे भी हैं. अंकित के पड़ोसियों के अनुसार वह बहुत मिलनसार था और बहुत कम उम्र में ही घर की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली थी. कुछ दिन पहले ही तो उसने बड़े ही शौक से भाई की शादी का सारा इंतजाम किया था. अंकित के घर में कुछ दिन पहले ही खुशियां आई थी. लेकिन, अब उसके घर से अर्थी निकलेगी. घटना की खबर के बाद से पूरा इलाका गमगीन है. घर के मर्द सदस्य अंकित और उसके स्टाफ के शव को लाने हाजीपुर रवाना हो चुके हैं. वहीं घटना के बाद घर की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल है.कारोबार को लेकर ही गया था हाजीपुर
मिली जानकारी के अनुसार किराना व्यवसायी अंकित रविवार को अपने स्टाफ दीपू के साथ स्कूटी से हाजीपुर गुदरी बाजार आया था. यहां से व्यापार का कलेक्शन करने के बाद दोपहर लगभग तीन बजे के आसपास दोनों स्कूटी पटना के लिए रवाना हो गए. घर पर बताया था शाम तक लौट आएंगे. लेकिन, होनी को कुछ और मंजूर था. जैसे ही दोनों दोनों नगर थाने के गुदरी बाजार के पीछे वाली सड़क से मेदनीमल जगदंबा स्थान के समीप पहुंचे, बाइक सवार बदमाशों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने के बावजूद दोनों ने स्कूटी छोड़ कर भागने का प्रयास किया, लेकिन अपराधियों ने खदेड़कर उन्हें गोली मार दी और स्कूटी लेकर फरार हो गए. गोली की आवाज सुन वहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे व दो हेलमेट बरामद किये गये हैं. पुलिस ने दोनों के पास से लगभग तीस हजार रुपये बरामद किये हैं. सूचना मिलते ही अंकित का चचेरा बहनोई सदर अस्पताल पहुंच गया, हालांकि अब तक व्यवसायी के पास से रुपये की लूट हुई है या नहीं यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने घटना से तीन खोखे व दो हेलमेट बरामद किये हैं. व्यवसायी से रुपये की लूट हुई है या नहीं अब तक पता नहीं चल सका है.