सुशासन के बढ़ते अपराध ……

IMG-20170227-WA0042

बिहारशरीफ के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर 17 नंबर चौक पर दिन दहाड़े अपराधियों ने लूटपाट के दौरान बैंक के कैशियर एवं गार्ड को गोली मार कर हत्या कर दी. कैश के साथ गार्ड की राइफल भी लूटने का प्रयास किया.प्रत्यक्षदर्शी वैन चालक देवनन्दन कुमार ने रुपये लूट की घटना से इनकार नहीं किया है. चालक ने बताया कि अपराधी दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार की संख्या में थे. विभिन्न कैश एजेंसी से बैंकों में रुपये पहुंचाने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 31 सोहसराय थाना इलाके के 17 नंबर चौक पहुंचे तो पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने लूटपाट की. इधर मृतक की पहचान बिहारशरीफ के मंसूरनगर निवासी रणजीत कुमार वर्मा (कैशियर) एवं रहुई थाना जगनन्दनपुर निवासी बृजनन्दन प्रसाद सिंह (गॉर्ड) के रूप में हुई. गार्ड बृजनन्दन प्रसाद, चालक देवनन्दन कुमार का भतीजा है. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है. राशि की लूट हुई है या नहीं, पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है. हालांकि सोहसराय एसएचओ ने जेपी यादव ने लूटपाट की घटना से इनकार किया है. उधर नालंदा एसपी कुमार आशीष ने एसआइटी का गठन कर अपराधियों को शीघ्र ही पकड़ने का निर्देश दिया है. वहीं प्रत्यक्षदर्शी देवनन्दन कुमार की निशानदेही पर अपराधियों के स्केच बनाये जा रहे हैं. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap