सुसाशन बाबु देखिये क्या हो रहा है…………
बेला गंज विधायक सुरेंद्र यादव के काफिले पर देर रात अपराधियों ने हमला किया। बताया जा रहा है कि बीती रात शादी समारोह मे बेलागंज विधायक सुरेंद्र यादव जा रहे थे तभी रास्ते मे घात लगाये लगभग 25 की संख्या मे अपराधियो ने गोलियों से हमला कर दिया विधायक सुरेन्द्र यादव के गाड़ी पर लगी गोली , और जवावी करवाई मे विधायक के बॉडीगार्ड ने भी गोलियां चलाई तब जाके अपराधी भागे।
इस क्रम में विधायक की गाड़ी के पिछले शीशे पे गोलियां लगी। हालांकि विधायक पूरी तरह सुरक्षित है। सुसाशन कि सरकार में जब उनके ही विधायक सुरक्षित नही है तो आम जनता का क्या होगा। लगातार अपराधियों के हौंसले बढ़ते जा रहे है। और अब तो अपराधी सरकार के विधायकों को भी नही छोड़ रहे है। सुसाशन बाबु देखिये ये क्या हो रहा है।