‘सेक्स डॉल ‘ये कैसी ‘भूख ‘ जिसे शांत करने के लिए लोग बेजान तक को नही छोड़ रहे?

सेक्स डॉल :- आजकल लोग अपनी हवस की इच्छाओ को पूरा करने के लिए सेक्स डॉल बनाई जा रही है | सेक्स डॉल एक ऐसा खिलौना है जिसके साथ मर्द अपनी यौन इच्छाओं को पूरी कर सकते है | आपको अच्छा लगे नं लगे लेकिन दुनिया के बाजार में इनके खरीदारों की लंम्बी तादाद है| ऐसी सनक और शौक पूरा करने के लिए दुनिया भर के तमाम जगहों पर ‘सेक्स डॉल’ उपलब्ध रहती है |

कुछ लोगो का मानना है की एक हद तक इन डॉल्स का होना अच्छा भी है | उनकी दलील है की इसके होने से औरतों को अनचाही जोर -जबरदस्ती और संभावित खतरों से थोड़ी राहत मिल सकती है | औरतों पर शारीरिक जोर -जबरदस्ती करके संतुष्टी पाने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए अब एक नई तरह की सेक्स डॉल मार्केट में आई है |

इस डॉल को ‘फ्रिजिड फैरा ‘ भी कहते है फ्रिजेड का मतलब ही है जो शांत हो ठंडा हो | लाखो रूपये में बिकने वाली इस डॉल में एक फ्रिजेड मोड बटन होता है जिसे दबाने के बाद गुड़िया ऐसी प्रतिक्रिया देती है जैसे उसका रेप हो रहा हो |उसे छूने पर  वो चीखती चिल्लाती है वैसे ही रिएक्ट करेगी जैसे बिना मर्ज़ी के छूने पर कोई लड़की करती है |

काफी लोग इस डॉल की तय कीमत अदा कर और कानून का डर न रखते हुए इसे खरीदते है और’ बलात्कार ‘ जैसे अपराध का मजा लेते है |क्यूकी कानून प्लास्टिक डॉल पर लागू नही होता |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap