सेल्फ गोल !ये क्या कर दिया ?
केंद्र ने कालाधन रखने वालों को ५०% कर चुका कर उसे सफ़ेद कराने का एक और मौका दिया है .ऐसा नहीं करने पर अघोषित आय पर ८५% तक कर चुकाना पड़ेगा .इसके तकनीकी पक्षों से लीगो को कोई खास सरोकार नहीं है लेकिन इस कदम को लेकर सरकार के विरोध में स्वर उठने लगे हैं .लोगो का कहना है एक तरफ आम जनता कष्टों का अम्बर झेलकर सरकार के साथ खड़ी है और दूसरी तरफ सरकार अमीरों के दवाब में आ कर उनके लिए सेफ पैसेज बनाने में लगी है . जहाँ तहां इस पर लोग चर्चा करते मिले .
सुबह की सैर के दौरान एक जनाब कहते हुए मिले –government list the plot ,thoroughly exposed.
दुसरे ने कहा –जनाब पहले तो आप ही बड़ा कूद रहे थे कि मिल गई महबूबा ,अब क्या हुआ ? एक ने कहा कि मुझे लगता कि इसका उदेश्य कवल कला धन निकलवाना था इससे ज्यादा कुछ नहीं .हम समझे
जा रहे थे कि जिसने गलत तरीके से माल कमाया है वे अब भुगतेंगे . एक ने कहा छैला बाबु तू कैसा दगाबाज निकला ……….. आगे देखामना है कि देश के प्रमुख नेताओं की इस पर क्या प्रतिक्रिया होती है .
पिक्चर अभी बाकि है ……..