हरिहरनाथ मुक्तिनाथ यात्रा की योजना बैठक १ जनवरी २०१७ को पटना में
१ जनवरी २०१७ को हरिहर नाथ मुक्तिनाथ सांस्कृतिक यात्रा की योजना बैठक होने जा रहीहै जिसमें राज्य सभा सांसद श्री गोपाल नारायण सिंह ,धर्म जागरण समन्वय के क्षेत्र प्रमुख श्री सूबेदार जी भाजपा बुद्धिजीवी मंच के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश सिंह ,भाजपा नेता हरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहेंगे .
इस बैठक में इस साल के यात्रा योजना पर चर्चा की जाएगी .ज्ञात सूत्रों से पता चला है कि इस बार यात्रा का आकार बड़ा होगा .ज्ञातव्य हो हर साल सोनपुर स्थित हरिहरनाथ मंदिर से यात्रा शुरू होकर नेपाल के मुक्ति नाथ में संपन्न होती है .यात्रा को दुर्गम पहाड़ी मार्गों से होकर गुजरना होता है .
यात्रा के क्रम में जगह जगह महा आरती एवं धर्मसभा का आयोजन किया जाता है जिसमें भरी भीड़ उमरती है .ये यात्रा गंडक नदी के किनारे किनारे चलती है .