हाँ मॉल मेरे परिवार का है- लालू

बीजेपी नेता सुशील मोदी द्वारा लगाए गए घोटाला के आरोपों से भड़के राजद सुप्रीमो ने आज पलटवार किया।लालू ने कहा कि मिट्टी घोटाले की बात निराधार है,मेरे परिवार की छवि खराब करने की कोशिश है।मॉल के बारे में लालू ने स्वीकार किया कि जमीन राबड़ी और मेरे बेटों के नाम है जिसपर मॉल बन रहा है।
-ऐसा पहली बार हुआ है कि लालू यादव ने पलटवार करने में पूरे पांच दिन का वक्त लिया…मामला मिटटी घोटाला और मॉल घोटाला का था…मिट्टी घोटाले पर सफाई देते हुए लालू ने कहा कि इसका कोई साक्ष्य नही है…देश मे बीजेपी लालू परिवार की छवि को खराब करने की साजिश कर रहा है…मेरे साथ साथ मायावती,अखिलेश यादव,केजरीवाल सभी के साथ ऐसी साजिश एक रणनीति के तहत हो रही है।
-मिट्टी घोटाले पर सफाई देते हुए लालू यादव ने स्वीकार किया कि जिस जमीन पर मॉल बन रही है वो उनके है,अब जब मॉल और जमीन की बात सामने आई तो लालू ने कहा कि मेरी जमीन थी जो रखी हुई थी जिसका मालिकाना हक लारा के पास है जिसके डायेक्टर राबड़ी देवी,तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव है…आज मेरी जमीन पर मॉल बन रहा है इसमे किसी को क्या परेशानी है…हम अपनी जमीन का व्यसायिक इस्तेमाल कर रहे है हर आदमी अपने बच्चों और परिवार के लिए करता है।
-आज मीडिया के सामने डिलाइट कम्पनी के पूर्व मालिक प्रेम गुप्ता भी आये…जो राजद के राज्यसभा सांसद भी है…इन्होंने पहले लालू यादव और उनके परिवार को बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन बाद में पूरी तरह से फंस गए…इन्होंने स्वीकार किया कि डिलाइट कंपनी से 2005 में दानापुर की जमीन सर्किल रेट से खरीदी…और 2008 में अपनी डिलाइट मार्केटिंग कम्पनी प्राइवेट को लारा प्रोजेक्ट्स कर दिया गया जिसके डायरेक्टर आज राबड़ी देवी,तेजस्वी और तेज प्रताप यादव है।

-लालू के सफाई से उत्साहित नेता विपक्ष सुशील कुमार मोदी ने भी तुरन्त मीडिया को बुलाकर जवाब दिया…मोदी ने कहा कि लालू यादव खुद आज स्वीकार कर रहे है कि मॉल और जमीन उनकी है…जिस जमीन को मात्र 90 लाख रुपये में खरीदी गई थी जो आज 500 करोड़ की सम्पति बन गई है…डिलाइट मार्कर्टिंग कम्पनी का निर्माण केवल अवैध सम्पति को वैध करने के लिए किया गया था…प्रेम गुप्ता ने 2005 में जमीन खरीदकर 2008 में जमीन और अपनी कम्पनी लालू के चरणों मे सौंप दिया…
-सुशील कुमार मोदी ने लालू को चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि यह मामला अवैध सम्पति का है जिसका हलफनामा में भी कोई चर्चा नही है…यह आई डी,सी बी आई और इनकम टैक्स का भी है जिसका दरवाजा आगामी दिनों में मोदी खटखटाने वाले है यानि आने वाले दिनों में लालू और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ने वाली है।