हो गये नितीश बीजेपी के संग……

सीएम ने भर दिया कमल में रंग
सीएम नीतीश कुमार और भाजपा की दोस्ती के कयास लगाये जाते रहे हैं और कई मौकों पर इन कयासों को मजबूति भी मिली है। पटना पुस्तक मेला भी ऐसा ही मौका रहा जब सीएम नीतीश कुमार ने इन कयासों को और बल दे दिया। आज पटना पुस्तक मेले का शुभारंभ सीएम नीतीश कुमार ने किया इस अवसर पर कुछ ऐसा हुआ कि नीतश और भाजपा के दोस्ती की कयासों का सिलसिला फिर याुरू हो सकता है। पटना पुस्तक मेले में पदमश्री बउआ देवी ने आज कमल का फूल बनाया तो सीएम नीतश कुमार ने उसमें रंग भरा यही नही नीतश ने कमल के उस फूल पर अपना हस्ताक्षर भी किये। अब सीएम ने महज उस फूल पर हस्ताक्षर किये हैं या भाजपा के साथ अपने याराने पर अपनी मुहर लगायी है यह तो आने वाला वक्त बतायेगा लेकिन सियासत में हर चीज के मायने निकाले जाते हैं जाहिर है इसके भी मायने निकाले जायेंगे।