१९ फरवरी को इन्द्रेश जी पटना में
१९ फरवरी को आरएसएस के केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इन्द्रेश जी पटना के एक सेमीनार में संबोधन करेंगे . धर्म जागरण समन्वय द्वारा ” देश में राष्ट्रीय कानून ” विषय पर ए एन सिन्हा इंस्टिट्यूट ,गाँधी मैदान में ११ बजे दिन में इस सेमीनार का आयोजन किया जाना है . इसमे मुख्य अतिथि के तौर पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद गोपाल नारायण सिंह उपस्थित रहेंगे .
इन्द्रेश जी की पहचान एक सधे एवं प्रखर वक्ता के रूप में है .धर्म जागरण समन्वय के क्षेत्र प्रमुख सूबेदार जी भी सेमीनार को संबोधित करेंगे .कार्यक्रम समन्वयक ने कहा कि देश में समान नागरिक सहिंता के पक्ष में माहौल बनाये जाने की आवश्यकता है .धर्म के आधार पर लागू नागरिक कानून देश की अखंडता के लिए प्रतिकूल है . सामान नागरिक संहिता देश की अखंडता के लिए जरुरी है .
सेमिनार में शहर भर बुद्धिजीवियों को आमंत्रित किया गया है .