115 करोड़ की दिल्ली की सम्पत्ति का मालिक लालू परिवार-सुशील मोदी
…पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने शनिवार को फिर आरजेडी अध्यछ लालू प्रसाद और उनकी फैमिली पर हमला बोला।एक नया खुलासा करते हुए सुशील मोदी ने मीडिया को बताया कि लालू एन्ड फैमिली दिल्ली में 115 करोड़ की संपत्ति के मालिक है।
.शनिवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि Delight Marketing, A K Infosystem की तर्ज पर ही एक और कम्पनी A B Exports Pvt. Ltd. की जानकारी मिली है जिसकी Share holding, Directorship करोड़ों की सम्पत्ति सहित पूरी कम्पनी को लालू परिवार ने कब्जा कर लिया है।
* दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में जमीन खरीदने के लिए मुम्बई के 5 बड़े ज्वेलर्स, सोने के व्यापारियों ने A B Exports को 1 करोड़ प्रति व्यापारी कुल 5 करोड़ रूपया का कर्ज बिना ब्याज के दिया।
* Alka Diamond Industries-1 करोड़
* Real Gold Trading Co. Pvt. Ltd.- 1 करोड़
* Hema Trading Co Pvt. Ltd.- 1 करोड़
* Lexus Infotech Ltd – 1 करोड़
* yesh V Jewels Ltd.- 1करोड़
*कुल 5 करोड़ का बिना सूद का कर्ज 2007-08 में दिया गया।
* इस 5 करोड़ के बिना सूद के कर्ज से उसी वर्ष नई दिल्ली के D -1008 New Friend’s Colonyमें 800 वर्ग मीटर जमीन मकान सहित 5 करोड़ में खरीदा गया।
* आज इस जमीन की कीमत 55 करोड़ से ज्यादा है।
* इस जमीन पर लालू परिवार का 4 मंजिला मकान बनकर लगभग तैयार है जिसकी वर्तमान कीमत लगभग 60 करोड़ होगी।
* इस कम्पनी के शेयर अब केवल तेजस्वी प्रसाद यादव 98 प्रतिशत (39,700) तथा चन्दा यादव (700) के पास है।
*रागिनी लालू तथा चन्दा यादव कम्पनी की डायरेक्टर है।
* लालू परिवार अब नई दिल्ली में 4-5 लाख की पूंजी लगाकर 115 करोड़ की सम्पत्ति का मालिक बन गया है।
वीओ…2….सुशील मोदी ने सवाल उठाया कि आखिर मुम्बई के ज्वेलर्स, डायमंड व्यापारियों ने बिना ब्याज के 5 करोड़ का कर्जा A B Exports को क्यों दिया ?
*A B Exports ने 2007-2008 में D-.1008 पर मकान सहित 5 करोड़ की सम्पत्ति लालू प्रसाद के परिवार को सौंपने के लिए क्यों खरीदी ?
* 55 करोड़ की कीमत वाली इस जमीन पर 4 मंजिला मकान जिसका निर्माण लागत 60 करोड़ करीब होगा कहाँ से आया ?
*आखिर A B Exports ने अपनी सारे शेयर सहित 115 करोड़ की जमीन सहित 4 मंजिला मकान लालू परिवार को क्यों सौंप दिया ?
* D-1088 New Friend’s Colony के पते पर प्रेमचंद गुप्ता एवं लालू की अनेक कम्पनियाँ क्यों निबंधित हैं ?
*आखिर प्रेमचन्द गुप्ता, ओम प्रकाश कत्याल, अशोक कुमार बन्थिया जैसे उधोगपतियों ने क्यों अपनी कम्पनियाँ लालू परिवार को सौंप दिय ?