धर्म के आधार पर आरक्षण की बात गलत : लालू

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा की यू पी में बीजेपी का बंटाधार होगा,मैं 8 फरवरी को करूँगा सपा और कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार…अब बीजेपी के अच्छे दिन ख़त्म होने वाले हैं .
देश की स्थिति नरेंद्र मोदी ने खराब कर दी है,इनके कार्यकाल का वक़्त खत्म हो गया है।हर फ्रंट पर फेल हुए हैं।उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार बनना तय है ।बीजेपी वाले पंजाब और गोवा में हार रहे हैं।अमित शाह को कोई जानकारी नही,फ़िज़ूल की बात बोलते हैं।धर्म के आधार पर आरक्षण की बात गलत है।
लालू यादव 8 फ़रवरी को उत्तर प्रदेश के सिकंदराबाद में करेंगे प्रचार।3 सभाएं होंगी।बीजेपी में आग लगा है,उधार पर खड़ा कर रहे हैं प्रत्याशी।