बिहार फिर जंगले राज की तरफ

बिहार में अपराधी एक बार फिर से बेखौफ होते दिख रहे हैं।ताजा मामला पटना का है जहां अपराधियों ने एक विधायक को जान से मारने की धमकी दी है।
पीड़ित विधायक रालोसपा यानि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के हैं औैर उनका नाम सुधांशु शेखर है।सुधांशु पहली बार मधुबनी की हरलाखी सीट से विधायक बने हैं।विधायक को 5 फरवरी को मो. नंबर 9525539526, 9599599732 और 9128657350 से फोन पर जान से मारने धमकी मिली है।विधायक को आया कॉल- तुम्हारी सुपारी ले रखी है,अब बस जान लेनी है।इस फोन के बाद विधायक और उसका पूरा परिवार काफी डरा हुआ है और खुद के लिए सरकार से सुरक्षा की मांग कर रहा है।

विधायक ने बताया कि धमकी देनेवाले सीतामढी के पुपरी के रहनेवाले हो सकते हैं। उन्होंने मामले को लेकर कोतवाली थाने में मामला दर्ज करा दिया है ,अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।