बी एस एस सी सचिव के घर छापा

बी एस एस सी पर्चा लीक मामले को लेकर गठित SIT की टीम ने आज शाम सचिव परमेश्वर राम के अगमकुआं में भागवतनगर स्थित घर पे छापेमारी की। साथ ही SIT की टीम ने सचिव परमेश्वर राम के घर में सभी दस्तावेजों की सघन जांच भी की। इस पुरे मामले को लेकर आज दोपहर में सचिव से पूछताछ भी की गयी थी।
परचा लीक को लेकर सरकार की सक्रियता दिख रही है .सचिव की गतिविधि भी संदिग्ध जान पड़ती है .