अराध्या का प्रथम जन्मदिन मना
विज्ञापन प्रबंधक संदीप सिंह की पुत्री अराध्या का जन्मोत्सव बडे धूम धाम से उनके गांव धारुपुर, विक्रम गंज मे मनाया गया।
कार्यक्रम में उनके परिजनों के अलावे भारी संख्या में उनके जानने वाले लोग उपस्थित थे। सबों ने अराध्या को शुभकामनाएं दीं और उसके दीर्घायु होने की कामना किया। विराट न्यूज़ परिवार की तरफ से अराध्या को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां!