मौनसून के आगाज से 26 मौतें
रविवार को बारिश के दौरान ठनका गिरने से 26 लोगों की मौत हो गई है. सबसे अधिक वैशाली में सात लोगों की जान गई. इसके अलावा रोहतास में चार, सारण में तीन,बक्सर में तीन, पटना में चार लोगों की मौत हुई है.
इसके अलावा भोजपुर, अररिया, गया, समस्तीपुर, सीवान, औरंगाबाद, और बिहारशरीफ में एक -एक व्यक्ति की मौत हो गई. आपदा प्रबंधन विभाग ने 26 लोगों के मरने की पुष्टि की है. विभाग के अपर सचिव अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि 11 जिलों में ठनका की पुष्टि है.
उधर, पटना सहित पूरे प्रदेश में रविवार को भारी बारिश हुई. राजधानी में इस मानसून में पहली बार दो घंटे में 52 मिम बारिश दर्ज की है. राजधानी में आज भी बारिश होगी. कल से बारिश बिहार के उतरी हिस्से में शिफ्ट हो जाएगा.