बिहार के लोगों पर नीतिश का बिजुरिया कहर

बिहार के लोगो को बिजली ने करंट का बड़ा झटका दिया।बिजली नियामक आयोग ने बिजली की दरों में एक मुश्त 55 प्रतिशत का इजाफा क़र दिया।जहां पहले शहरी क्षेत्र में 3 रूपये के जगह अब 5.75 पैसे लगेगा वही गावों/देहाती क्षेत्रो में 2.10 के जगह 5.75 पैसे पर यूनिट देना होगा यह सुन एसी में बैठे लोगो को भी पसीना आना शुरू हो गया।
-पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा ने कहा कि सरकार ने बिहार में जनता के उपर बड़ा बोझ दे दिया है इस मुद्दे को विधान सभा में उठाएंगे और जब तक सरकार बढ़ोतरी दर वापस नही लेगा तब तक सदन चलने नही देंगे।सरकार अपनी विफलता और निक्कमेपन को छुपाने के लिए यह कदम उठाये है।सरकार बिजली की हो रही चोरी,लाइन लोस, ट्रांसमिशन लोस को रोंक नही पा रही है इसलिए बिजली दर की बढ़ोतरी का फैसला लिया है लेकिन एनडीए चुप नही बैठेगी बीजेपी सदन से रोड तक आन्दोलन करेगा जब तक बिजली की बढ़ोतरी दर वापास नही ले लेता।

– बिजली बढ़ोतरी को लेकर सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा की ये सरकार का सही फैसला है।बिहार में बिजली की दरे सभी राज्यों से सस्ती थी। रेगुलेटरी कमिटी ने समीक्षा कर दरों में बढ़ोतरी किया है। पिछले तीन-चार साल से रेट नही बढ़ा है।अगर सरकार हर घर में देनी है बिजली तो पैसे की जरूरत पड़ेगा ही।
: कब कितनी बढ़ी दरें
2017-18 : 55 फीसद
2016-17 : वृद्धि नहीं
2015-16 : 2.5 फीसद
2014-15 : वृद्धि नहीं
2013-14 : वृद्धि नहीं
2012-13 : 6.9 फीसद
2011-12 : 12.1 फीसद
2010-11 : 19 फीसद
2009-10 : पांच पैसा
शहरी घरेलू उपभोक्ता
(यूनिट : अभी : एक अप्रैल से)
शून्य से 100 यूनिट : 3 रुपये : 5.75 रुपये
101 से 200 यूनिट : 3.65 रुपये : 6.25 रुपये
201 से 300 यूनिट : 4.35 रुपये : 7.25 रुपये
300 यूनिट से ज्यादा : 5.45 रुपये : 8.00 रुपये
ग्रामीण घरेलू (मीटर वाले)
(यूनिट : अभी : एक अप्रैल से)
शून्य से 50 यूनिट : 2.10 : 5.75
51 से 100 यूनिट : 2.40 : 6.00
100 से ज्यादा : 2.80 : 6.25
बिना मीटर : प्रति माह 500 रुपये (प्रति किलोवाट क्षमता)
कुटीर च्योति
(बिना मीटर-बीपीएल) 60 रुपये कनेक्शन : 350 रुपये कनेक्शन
मीटर सहित : 30 यूनिट : प्रति माह 170 रुपये : 50 यूनिट तक : 5.75 रुपये
व्यावसायिक
ग्रामीण उपभोक्ता
यूनिट : नई दर
शून्य से 100 यूनिट : 6.00 रुपये
101 से 200 यूनिट : 6.50 रुपये
200 से अधिक : 7.00 रुपये
बिना मीटर : 550 रुपये प्रति किलोवाट
शहरी उपभोक्ता
यूनिट : नई दर (कांट्रैक्ट डिमांड : 0.5 किलोवाट क्षमता तक)
100 रुपये प्रतिमाह के साथ प्रति यूनिट : 6.00 रुपये
शहरी उपभोक्ता
यूनिट : नई दर (कांट्रैक्ट डिमांड : 0.5 किलोवाट क्षमता से अधिक )
180 रुपये प्रति कनेक्शन प्रतिमाह
शून्य से 100 यूनिट : 6.00 रुपये
101 से 200 यूनिट : 6.50 रुपये
200 से अधिक : 7.00 रुपये
कृषि
ग्रामीण
श्रेणी : एचपी : नई दर
बिना मीटर : प्रति एचपी : 800 रुपये
मीटर : प्रति माह 30 रुपये के साथ प्रति यूनिट 5.25 रुपये
कृषि
शहरी
श्रेणी : क्षमता : नई दर
बिना मीटर : प्रति एचपी : 2100 रुपये
मीटर : प्रति माह 200 रुपये के साथ प्रति यूनिट 6.20 रुपये