अब तेजप्रताप से भिड़े छोटे मोदी

भाजपा नेता सुशील मोदी और लालू के ज्येष्ठ पुत्र सह बिहार के स्वास्थ्यमंत्री के बीच जुबानी जंग लगातार जारी है। आज सुशील मोदी ने तेजप्रताप यादव को अॉफर दिया कि एक साल के लिए वो आरएसएस में शामिल हो जाएं पलटवार में तेज प्रताप ने कहा कि भागवत के आरएसएस को जवाब देगा तेजप्रताप का डीएसएस।
आज नेता विपक्ष सुशील कुमार मोदी ने लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप को आर एस एस में एक साल के लिए आने का ऑफर दिया…मोदी ने कहा कि तेज प्रताप एक साल के लिए आर एस एस ज्वॉइन कर ले,उसके बाद वह संगठन को कभी छोड़ नही पायेगें।
आरएसएस को जवाब देगा डीएसएस…डी एस एस में हिन्दू,मुस्लिम,सिख और ईसाई सभी को रखा गया है… तेजप्रताप यादव ने जवाब दिया कि धर्म निरपेक्ष सेवक संघ आरएसएस से मुकाबला करने के लिए तैयार है। धर्म निरपेक्ष सेवक संघ युवा राजद की शुरू की गई संस्था है जिसे तेजप्रताप का नेतृत्व प्राप्त है। यह संस्था सोशल साइट्स पर भी एक्टिव है, जिसके एक हजार से ज्यादा सदस्य हैं। यह संस्था बिहार के विभिन्न जिलों में काम कर रही है।
इससे पहले भी आरजेडी लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा ‘छात्र राजद नौजवानों के हक को छीनने नहीं देगा, आरक्षण हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है। आरएसएस की मनमानी नहीं चलने देंगे।धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ (DSS) आरक्षण पर RSS को खेदड़ देगा। उन्होंने चेतावनी के लहजे में कहा ‘खबरदार, अगर आरक्षण से छेड़छाड़ की तो।’