पटना को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 3241 करोड़ रूपये आवंटित
पटना :- पटना और मुजफ्फरपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए अलग- अलग एसपीवी (स्पेशल परपस व्हीकिल) कंपनी का गठन किया जाएगा | मंगलवार को राज्य कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई | इसके तहत केंद्र प्रायोजित स्मार्ट सिटी मिशन योजना के अंतर्गत पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी बनायी जाएगी | पटना की कम्पनी के लिए 2776 करोड़ और मुजफ्फरपुर कम्पनी के लिए 1580 करोड़ रूपये आवंटित किये गए है | यानि दोनों को मिला कर 4356 करोड़ रूपये दिए गए है |इसके आलावा भी पटना की योजना के लिए 465 करोड़ और मुजफ्फरपुर की योजना के लिए 490 करोड़ अलग से दिए गए है |