राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने राजगीर में राजद के प्रशिक्षण शिविर में बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि पटना के गांधी मैदान में अगस्त में रैली होगी, जिसमें भाजपा के खिलाफ संयुक्त विपक्ष शंखनाद करेगा। लालू ने कहा कि बिहार की तर्ज पर देश में भी महागठबंधन बनना चाहिए।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा के मंसूबे खतरनाक हैं। आरएसएस और भाजपा देश की संघीय व्यवस्था को तार-तार करने पर आमादा हैं। हम उन्हें कामयाब नहीं होने देंगे। 2019 में दिल्ली की गद्दी से भाजपा को हटाकर ही दम लेंगे।

राजगीर में पार्टी के तीन दिनों के प्रशिक्षण शिविर एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान लालू ने कहा कि अब वक्त की मांग है कि बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल और ओडिशा के भाजपा विरोधी दल साथ आएं।

लालू प्रसाद ने भाजपा के मुकाबले के लिए अगस्त में रैली करने की घोषणा करते हुए कहा, ‘भाजपा के खिलाफ पटना के गांधी मैदान में ऐतिहासिक रैली करेंगे। तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी, बसपा की मायावती, बीजू जनता दल के नवीन पटनायक एवं सपा के अखिलेश सिंह यादव समेत सभी बड़े नेताओं को रैली में एक मंच पर साथ लाएंगे

राजगीर कन्वेशन सेंटर में आयोजित राजद की इस बैठक का मूल मकसद आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां हैं। राजद ने मिशन-2019 तैयारियां शुरू कर दी हैं। लालू ने कहा कि आज समाजवादियों के उपर बड़ी जिम्मेदारी है। देश खतरे से गुजर रहा है।

राममंदिर, गाय, कब्रगाह और श्मशान की राजनीति की जा रही है। देश को कट्टरपंथ की ओर ले जाने की कोशिश हो रही है। दलदल में फंसे देश को बाहर निकालने के लिए अब एकसाथ आना होगा।

लालू ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ मेरी बहुत लड़ाई थी, लेकिन बिहार में जब भाजपा को पराजित करने के लिए हमने गठबंधन किया तो हमने सबको आईना दिखा दिया। आज देश के स्तर पर इसी तरह का गठबंधन बनाने की दरकार है, तभी भाजपा-आरएसएस को पराजित किया जा सकेगा।

 लालू ने कहा कि आरएसएस-भाजपा क्षेत्रीय दलों पर हमले कर रहे हैं। ये हमारी संघीय व्यवस्था को तार-तार करना चाहते हैं। आज हम चुप रहे तो वे देश का संविधान बदल देंगे। वे रोज तीन तलाक की चर्चा करते हैं, जबकि यह मुस्लिम पर्सनल लॉ का मामला है।

लालू ने पूछा कि भाजपा व आरएसएस वाले बताएं कि क्या ब्राह्मण को शूद्र और शूद्र को ब्राह्मण की जगह बिठाएंगे? आज कोई केंद्र को चुनौती नहीं दे रहा। नतीजा ये झांसा देकर देश की जनता को बरगला रहे हैं।

लालू प्रसाद, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मीसा भारती, अब्दुल बारी सिद्दीकी, प्रेमचंद गुप्ता, बुलो मंडल, तस्लीमुद्दीन, जयप्रकाश नारायण यादव, कांति सिंह ने दीप जलाकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राजद कार्यकर्ता प्रशिक्षण में मौजूद रहे।हालांकि कार्यक्रम में राबड़ी देवी नहीं पहुंच सकीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap