पीपा पुल के पास ५ डूबे
पटना सिटी के आलम गंज थाना क्षेत्र के गाय घाट के पास उस वक्त अफरा तफरी मंच गई ! जब गंगा स्नान करने आये तीन दोस्त गंगा में डूबने लगे !जिसे बचाने के क्रम में दो और लोग गंगा नदी के गहरे पानी में डूब गए ! वहीं पाँच लोगो के डूबने की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर देर से पहुंची पुलिस को देख कर लोग भड़क उठे और गाँधी सेतु के समानांतर बना पीपा पुल को जाम कर दिया ! जिससे पीपा पुल पर गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह बंद हो गया। वहीं आक्रोशित लोगो को शांत कराने और जाम छुड़ाने पहुंचे पुलिस को परिजनों के गुस्सा का सामना करना पड़ा ! पुलिस के काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए और पीपापुल से जाम हटाया ! साथ ही गोताखोर की मदद से दो लोगो को नदी से निकाला गया और उसे इलाज के लिए पटना के पी एम सी एच अस्पताल भेजा गया ! वही गोताखोरों के देर से पहुँचने और एन डी आर एफ की टीम घंटो तक न पहुँचने से लोगो में खासा नाराजगी देखी गई ! गुस्साए परिजनों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया ! बताया जाता है की डंका इमली इलाके के रहने वाले 15 से 16 वर्ष के तीन दोस्त गंगा में स्नान करने आये थे और गंगा में स्नान करने के दौरान तीनो लोग डूबने लगे बही तीनो को डूबता देख बहा पर मौजूद लोग उसे बचने गए जिसमे दो और लोग गहरे पानी में डूब गए है जिनके बाद गोताखोरों की मदद से दो लोगो को गंगा से निकाला गया ! फिलहाल गोताखोर गंगा में डूबे तीन शव की तलाश में जुटे है !