6 मुस्लिम बहुल देशों की अमेरिकी यात्रा पर प्रतिबंध , अदालत ने दी इजाजत
अमेरिका:- अमेरिका की एक अपीलीय अदालत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नये यात्रा प्रतिबंध को आंशिक रूप से लागू करने की इजाजत दे दी है |नौवीं सर्किट कोर्ट ऑफ़ अपील्स का फैसला मुस्लिम बहुलता वाले छह देशों के ऐसे नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर रोक लगाता है, जिनका अमेरिकी व्यक्ति या संस्था से कोई ‘वास्तविक’ संबंध नहीं है| यह रोक उन लोगो पर लागू किया जाएगा जिनका अमेरिकी लोगों या किसी कंपनी या फर्म से सीधा संबंध है |हवाई यात्रा पर रोक लगाई है, यह सितंबर में पेश किया गया था|
हवाई स्थित अमेरिका जिला न्यायधीश डेरिक वाटसन ने इस यात्रा प्रतिबंध को लागू होने से कुछ घंटे पहले से इस पर रोक लगा दी थी |सरकार की यह यात्रा प्रतिबंध निति चाड, ईरान, लीबिया, उत्तर कोरिया, सोमलिया, सीरिया था यमन के नागरिको पर और वेनेजुएला के कुछ सरकारी अधिकारीयों और उनके परिवारों पर लागू है| यात्रा प्रतिबंध के खिलाफ यह फैसला पहले हवाई की अदालत ने फिर मरीलैंड की अदालत ने दिया और यह सिर्फ छह मुस्लिम भूल देशों पर लागू होता है |इस निर्णय का असर उत्तर कोरिया और वेनेजुएला पर नही पड़ेगा क्योंकि वादी ने इसके लिए अपील नहीं की थी|