दलाई लामा ने की नीतीश के साथ पूजा
दलाई लामा के पटना पहुंचने पर एयर पोर्ट पर नीतिश कुमार ने उनका स्वागत किया . बुद्ध स्मृति पार्क में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दोनों ने साथ में मिल कर बुद्ध भगवान् की पूजा भी की और बाद में आनंद बोधि वृक्ष लगाया. बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में स्थित बुद्ध स्मृति पार्क में भगवान् बुद्ध की पूजा अर्चना की। उसके बाद बुद्ध मूर्ति के पास बोधि वृक्ष लगाया.
भारत के साथ मेरा सम्बन्ध गुरु चेला जैसा
बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने मीडिया कर्मी से बात करते हुए कहा कि मेरा और नीतीश कुमार जी का सम्बन्ध गुरु चेला जैसा है.अगर अपनी ज्ञान को बढ़ाना चाहते हैं तो, भारत की पुरानी बात या इतिहास को जानना बहुत जरुरी है. कुछ जो साइंटिस्ट हैं वो अपने इतिहास को जानते हैं , जिससे उनके ज्ञान का रुप रेखा बहुत ही अच्छा है. आप शराब, ड्रग्स को न लेकर बल्कि अपने इतिहास को जान कर ज्ञान को बढ़ाये. मैं धन्यवाद देता हूँ नीतीश जी का जो इस तरह का काम कर रहे हैं .यहाँ के पूजा के बाद वे गया चले जायेंगे .