आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भरतपुर में एसीबी ने बुधवार को एक और प्रभावी कार्रवाई करते हुए रूपवास स्थित प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौरभ कुमार गुप्ता को एक हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। डॉ. सौरभ कुमार गुप्ता पर आरोप है कि उन्होंने भैंसों के चारा-पानी के लिए आवेदित लोन फॉर्म को सत्यापित करने के बदले परिवादी से प्रति पशु 500 रुपये की दर से कुल दो हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।
एसीबी एडिशनल एसपी अमित सिंह चौधरी ने बताया कि शिकायत कर्ता पहले ही सत्यापन के दौरान एक हजार रुपये रिश्वत दे चुका था। लेकिन आरोपी डॉक्टर ने शेष राशि के लिए उसे बार-बार परेशान किया। शिकायत कर्ता की रिपोर्ट पर एसीबी टीम ने इस मामले का सत्यापन किया और बुधवार को परिवादी से एक हजार रुपये लेते समय डॉक्टर गुप्ता को रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी का अभियान जारी
एसीबी एडिशनल एसपी अमित सिंह चौधरी ने बताया कि यह लगातार दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले मंगलवार शाम को भरतपुर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में अनुजा निगम सांख्यिकी के सहायक अधिकारी नीरज शर्मा को सात हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया था। भरतपुर एसीबी की इन कार्रवाईयों ने जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त संदेश दिया है। आमजन से एसीबी ने अपील की है कि किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार या रिश्वतखोरी की जानकारी मिलने पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।